VIDEO: कानपुर में बीजेपी नेता ने पुलिस अधिकारी को दी खुलेआम धमकी, कहा- तुम मेरी हिट लिस्ट में हो

0

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को मतदान के दौरान पुलिस और एक बीजेपी नेता के बीच झड़प का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुरेश अवस्थी नामक बीजेपी नेता पुलिस अधिकारी को धमकाते हुए कह रहें है कि तू मेरी हिट लिस्ट में है, कल के बाद तुझे बताता हूं। मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी नेता और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

कानपुर

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बीजेपी नेता को सर्किल ऑफिसर को धमकाते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में बीजेपी नेता सुरेश अवस्थी पुलिस वाले से बहस करते दिख रहे हैं और पुलिस उन्हें बार-बार समझाने की कोशिश करती है। वीडियो में सर्किल अधिकारी को बीजेपी नेता कहते हैं ‘मैं तुम्हें कल देख लूंगा, तुम मेरे हिट लिस्ट में हो।’ दोनों में जारी इस झड़प के दौरान बीजेपी की स्थानीय मेयर भी वहां मौजूद थीं।

बहस के बीच में मेयर प्रमिला पांडे पुलिस से बातचीत करती दिखती है और पूरे मामले को समझने की कोशिश करती है। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि मेयर विवाद को सुलझाने की कोशिश करती दिखती हैं। मगर बीजेपी नेता फिर सर्किल अधिकारी के साथ बदतमीजी करता है और ‘तू’ करके बात करता है।

हालांकि, इसके बाद पुलिस अधिकारी कहते हैं कि ‘तू’ करके बात मत करो, मगर बीजेपी नेता यहीं नहीं रुकते हैं। वह अधिकारी को दुष्ट करार दे देते हैं।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को कानपुर में भी चुनाव था। उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों मसलन, कानपुर, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, अकबरपुर, जालौन, शाहजहांपुर, लखीमपुर खेरी, हरदोई, मिसरिख, झांसी और हमीरपुर में सोमवार को चौथे चरण में चुनाव हुए।

Previous article‘शर्मनाक भाषण के लिए मोदी पर 72 साल का बैन लगना चाहिए’
Next articleड्रग्स रखने के आरोप में उद्योगपति नेस वाडिया को जापान की अदालत ने 2 साल की सुनाई सजा: रिपोर्ट