पुलवामा में आतंकियों ने BJP नेता की गोली मारकर की हत्या, दोस्त की बेटी भी घायल

0

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने राकेश पंडित पर घर में घुसकर हमला किया। उन्होंने कहा कि राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की गोलीबारी में एक महिला भी घायल हुई है।

पुलवामा

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीन आतंकियों के समूह ने रात करीब 10:15 बजे राकेश पंडित पर अंधाधुंध गोलीबारी की। आतंकियों की गोलीबारी में राकेश के मित्र की बेटी भी घायल हुई है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, राकेश पंडित को सुरक्षा प्रदान की गई थी और उन्हें दो निजी सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए थे। उन्होंने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन कर वह बिना सुरक्षा के दक्षिण कश्मीर स्थित अपने पैतृक गांव चले गए।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की निंदा की। घटना के बाद मनोज सिन्हा के कार्यालय ने एक बयान में कहा, “पुलवामा के त्राल में पार्षद राकेश पंडित पर हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं हमले की कड़ी निंदा करता हूं। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।” बयान में कहा गया, “आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे और इस तरह के जघन्य कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।”

पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि “बेहूदा हिंसा” के ऐसे कृत्यों ने जम्मू-कश्मीर को “केवल दुख” दिया है। यह सुनकर स्तब्ध हूं कि भाजपा नेता राकेश पंडित की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हिंसा के इन अमानवीय कृत्यों ने जम्मू-कश्मीर को केवल दुख ही पहुंचाया है। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले।

राज्य के भाजपा प्रमुख रविंद्र रैना ने इस हमले की निंदा की। उन्‍होंने कहा कि राकेश पंडित की शहादत को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। कश्‍मीर में आतंकियों को खत्म किया जाएगा। रैना ने इसे मानवता और कश्मीरियत की हत्या बताया है।

Previous articleAkash Ambani reveals his secret superstition about ripped jeans; Nita Ambani’s son reads riot act after successive IPL defeats for Mumbai Indians in Netflix series
Next articleराहुल गांधी ने ट्विटर पर राजदीप सरदेसाई, बरखा दत्त समेत कई पत्रकारों को किया अनफॉलो