सीताराम येचुरी के बेटे आशीष की कोरोना वायरस से मौत पर BJP नेता ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, बाद में डिलीट किया ट्वीट

0

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का कोरोना वायरस की वजह से गुरुवार को निधन हो गया। सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। कोरोना की चपेट में आने के बाद आशीष येचुरी गुरुग्राम के एक अस्पताल में अपना इलाज करावा रहे थे। सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने आपत्तिजनक बयान ट्वीट किए, जिसको लेकर वो अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

सीताराम येचुरी

येचुरी ने गुरुवार को अपने ट्विटर पर लिखा भारी दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि कोविड-19 से आज सुबह मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया। मैं उन सभी का, डॉक्टरों, नर्सों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों, सफाईकर्मियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमें हिम्मत दी और उनका उपचार किया तथा संकट के समय में हमारे साथ खड़े रहे।

सीताराम येचुरी के बड़े पुत्र आशीष येचुरी के असामयिक निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर समेत कई अन्य नेताओं ने दुख जताया। इस बीच, भाजपा के एक नेता ने आशीष के निधन पर आपत्तिजनक ट्वीट किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मिथिलेश कुमार तिवारी ने सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी की मौत की सूचना के बाद अपने ट्वीट में लिखा, “चीन का समर्थक सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का चाइनीज कोरोना से निधन।”

भाजपा नेता अपने इस आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही मिथिलेश तिवारी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन उनके ट्वीट का स्किनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, “ये आदमी बिहार बीजेपी का वाइस प्रेसिडेंट है ऐसे नालायकों को क्या कहा जा सकता है.. सर आप मेक इन इंडिया वाले कोरना से शहीद होईयेगा… स्वदेशी अपनाइएगा।” कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, “क्या यह संस्कार आर॰एस॰एस॰ की शाखाओं में सिखाए जाते हैं? लानत है संस्कृति व धर्म के इन स्वयंभू ठेकेदारों पर।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “शर्म करो, इतनी संवेदनहिनता लाते कहाँ से हो? ये बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी है ! इनका ट्वीट पढ़कर मेरा इनसे सवाल है !! इतनी बेशर्मी संघ से विरासत में मिली है या कोई वैक्सीन लगवाई है इसके लिए ?” बता दें कि, इसी तरह तमाम लोग भाजपा नेता को उनके ट्वीट के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि, साल 2019 के दिसंबर में पहली बार कोरोना वायरस चीन के वुहान में पाया गया था। जहां से ये पूरी दुनिया में फैला और आज भारत की स्थिति बेहद खराब हो चली है।

Previous articleअस्पताल में मरीज को देखते समय मास्क ना पहनने पर यूपी के डॉक्टर पर लगा 10 हजार रुपये का जुर्माना
Next articleहाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा- दिल्ली को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की जाए