मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का कोरोना वायरस की वजह से गुरुवार को निधन हो गया। सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। कोरोना की चपेट में आने के बाद आशीष येचुरी गुरुग्राम के एक अस्पताल में अपना इलाज करावा रहे थे। सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने आपत्तिजनक बयान ट्वीट किए, जिसको लेकर वो अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
येचुरी ने गुरुवार को अपने ट्विटर पर लिखा भारी दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि कोविड-19 से आज सुबह मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया। मैं उन सभी का, डॉक्टरों, नर्सों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों, सफाईकर्मियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमें हिम्मत दी और उनका उपचार किया तथा संकट के समय में हमारे साथ खड़े रहे।
It is with great sadness that I have to inform that I lost my elder son, Ashish Yechury to COVID-19 this morning. I want to thank all those who gave us hope and who treated him – doctors, nurses, frontline health workers, sanitation workers and innumerable others who stood by us.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) April 22, 2021
सीताराम येचुरी के बड़े पुत्र आशीष येचुरी के असामयिक निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर समेत कई अन्य नेताओं ने दुख जताया। इस बीच, भाजपा के एक नेता ने आशीष के निधन पर आपत्तिजनक ट्वीट किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मिथिलेश कुमार तिवारी ने सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी की मौत की सूचना के बाद अपने ट्वीट में लिखा, “चीन का समर्थक सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का चाइनीज कोरोना से निधन।”
भाजपा नेता अपने इस आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही मिथिलेश तिवारी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन उनके ट्वीट का स्किनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, “ये आदमी बिहार बीजेपी का वाइस प्रेसिडेंट है ऐसे नालायकों को क्या कहा जा सकता है.. सर आप मेक इन इंडिया वाले कोरना से शहीद होईयेगा… स्वदेशी अपनाइएगा।” कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, “क्या यह संस्कार आर॰एस॰एस॰ की शाखाओं में सिखाए जाते हैं? लानत है संस्कृति व धर्म के इन स्वयंभू ठेकेदारों पर।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “शर्म करो, इतनी संवेदनहिनता लाते कहाँ से हो? ये बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी है ! इनका ट्वीट पढ़कर मेरा इनसे सवाल है !! इतनी बेशर्मी संघ से विरासत में मिली है या कोई वैक्सीन लगवाई है इसके लिए ?” बता दें कि, इसी तरह तमाम लोग भाजपा नेता को उनके ट्वीट के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
ये आदमी बिहार बीजेपी का वाइस प्रेसिडेंट है ऐसे नालायकों को क्या कहा जा सकता है..सर आप मेक इन इंडिया वाले कोरना से शहीद होईयेगा…स्वदेशी अपनाइएगा #COVID19 #COVID19India pic.twitter.com/QXkp8DRoF6
— Pragya Mishra (@PragyaLive) April 22, 2021
आज का सबसे बेशर्म आदमी- pic.twitter.com/LwrXJT8Ucz
— Chitra Tripathi (@chitraaum) April 22, 2021
How rotten must you be that you can bring yourself to tweet mockingly about the death of your political rival's young son? Not surprisingly, this chap is from #BJP – the Vice-President of the Bihar BJP, according to his bio. आप इंसान कहलाने लायक नहीं है, मिथिलेश कुमार तिवारी। pic.twitter.com/RhikhnI5iL
— Anna MM Vetticad (@annavetticad) April 22, 2021
क्या यह संस्कार आर॰एस॰एस॰ की शाखाओं में सिखाए जाते हैं?
लानत है संस्कृति व धर्म के इन स्वयंभू ठेकेदारों पर pic.twitter.com/UHAJ19mPIL
— Pawan Khera (@Pawankhera) April 22, 2021
शर्म करो,इतनी संवेदनहिनता लाते कहाँ से हो?
ये बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी है ! इनका ट्वीट पढ़कर मेरा इनसे सवाल है !!
इतनी बेशर्मी संघ से विरासत में मिली है या कोई वैक्सीन लगवाई है इसके लिए ? pic.twitter.com/mTYhNmfCOI
— Venktesh Shukla Advocate (@venkteshiyc) April 22, 2021
गौरतलब है कि, साल 2019 के दिसंबर में पहली बार कोरोना वायरस चीन के वुहान में पाया गया था। जहां से ये पूरी दुनिया में फैला और आज भारत की स्थिति बेहद खराब हो चली है।