पश्चिम बंगाल: बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष का विवादित बयान, बोली- ‘रथ यात्रा’ रोकने वाले कुचले जाएंगे

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पश्चिम बंगाल इकाई की एक वरिष्ठ महिला नेता लॉकेट चटर्जी ने शनिवार (10 नवंबर) को एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे लोग जो राज्य में पार्टी की निर्धारित ‘रथ यात्रा‘ को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, वे ‘रथ के पहियों के नीचे कुचल जायेंगे।’ इस बयान के बाद सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बीजेपी की जमकर आलोचना कर रहा है।

PTI File Photo

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी राज्य की सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों में तीन रथ यात्रा निकालेगी। यह रथ यात्राएं पांच, सात और नौ दिसम्बर को होंगी। यात्रा के समाप्ति पर पार्टी कोलकाता में एक व्यापक रैली आयोजित करेगी जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधित करने की संभावना है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी बारे में मीडिया से बात करते हुए राज्य की महिला मोर्चा अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने भी कहा कि यह ‘यात्रा‘ राज्य में लोकतंत्र बहाली के मकसद से आयोजित की जा रही है। वह मालदा जिले में संवाददाताओं से बातचीत कर रहीं थीं। चटर्जी ने कहा, रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की बहाली है। हमने इसे पहले भी कहा है कि ‘रथ यात्रा’ को रोकने की कोशिश करने वाले वालों के सिर रथ के पहियों के नीचे कुचल जायेंगे।

चटर्जी के इस बयान की राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने यह कहते हुये निंदा की है कि बीजेपी नेता उकसाने वाले बयान देकर राज्य में शांति और स्थिरता को भंग करने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी का मुख्य उद्देश्य बंगाल में अपने सांप्रदायिक एजेंडे को आगे बढ़ाना है। इसलिए वे उकसावे वाले बयान दे रहे हैं लेकिन बंगाल के लोग भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को कामयाब नहीं होने देंगे।’

Previous articleCVC’s probe against Alok Verma may cause embarrassment for government as ‘nothing substantial’ found
Next articleDelhi Police’s DCP Devendra Arya apoligises for tweet questioning Supreme Court on firecrackers ban