VIDEO: BJP नेता का विवादित बयान, बोले- झाबुआ सीट पर उपचुनाव किसी दो पार्टी का नहीं, बल्कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच में है

0

मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे राज्य के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सोमवार (30 सितंबर) को विवादित बयान देते हुए कहा कि यह कांग्रेस और भाजपा के बीच होने वाला चुनाव नहीं है, बल्कि यह ‘हिन्दुस्तान एवं पाकिस्तान’ के मध्य चुनाव है। भार्गव ने कहा कि इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया भारत का प्रतिनिधि हैं, इसलिए उन्हें जिताएं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं।

चुनाव
फोटो: सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भानू भूरिया के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निकाली गई रैली को राजवाड़ा चौक पर संबोधित करते हुए भाजपा नेता भार्गव ने कहा, ‘इस समय देश की इज्जत दांव पर है। यह किसी दो पार्टी का चुनाव नहीं, बल्कि हिन्दुस्तान एवं पाकिस्तान के बीच में चुनाव है।’ भार्गव ने कहा कि, इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया भारत का प्रतिनिधि हैं, इसलिए उन्हें जिताएं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और भानू भूरिया ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट से सोमवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। दोनों के बीच इस सीट पर कड़ी टक्कर हो सकती है। भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर के त्यागपत्र देने से झाबुआ सीट वर्तमान में खाली है। डामोर इस साल हुए लोकसभा चुनाव में रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद बन गए हैं। इसलिए उन्होंने झाबुआ विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया है।

झाबुआ विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। गोपाल भार्गव के इस बयान का वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने जारी किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो

Previous articleJSPL Foundation’s co-chairperson Shallu Jindal conferred with Mahatma Award
Next articleWhat makes India strong is its diversity, debate, and tolerance. What makes it weak is narrow mindedness and divisiveness: Raghuram Rajan