भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार (4 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया। केजरीवाल और सिसोदिया ने गुप्ता पर आप प्रमुख की हत्या की साजिश रचने वालों में शामिल होने का आरोप लगाया था।
(Mohd Zakir/HT Photo)गुप्ता ने केजरीवाल और सिसोदिया को एक सप्ताह पहले कानूनी नोटिस भेजकर उनसे माफी मांगने के लिए कहा था।दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘मैंने उनके (केजरीवाल और सिसोदिया के) खिलाफ पटियाला हाउस अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है, क्योंकि उन्होंने मेरे कानूनी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया।’’
उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया कि वे अरविंद केजरीवाल की हत्या की कथित साजिश में उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेता का आरोप है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा था, “केजरीवाल की हत्या की साजिश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं।”
CM केजरीवाल और DYCM मनीष सिसोदिया ने मेरी छवि धूमिल करने के लिये कहा कि
“केजरीवाल की हत्या की साज़िश मे विजेन्द्र गुप्ता शामिल है”मैने लीगल नोटिस देकर 7 दिन मे माफ़ी माँगने को कहा।
नोटिस का जवाब ना मिलने पर,
आज दोनों पर पटियाला हाऊस कोर्ट मे मानहानि का मुक़दमा दायर कर दिया है https://t.co/txCxJO2Xqv
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) June 4, 2019
लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक पंजाबी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जिस तरह से पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की गई थी ठीक उसी तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी उनके (केजरीवाल के) अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के जरिए उनकी हत्या करवाना चाहती है।
इस आरोप के जवाब में गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘‘चार मई को थप्पड़कांड से पहले अरविंद केजरीवाल ने संपर्क अधिकारी से अपने वाहन के आसपास मौजूद सुरक्षा घेरे को हटाने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री का निर्देश रोजनामचे में दर्ज हैं। इससे आप कोई चुनावी फायदा नहीं हासिल कर सकी, क्योंकि मैंने इसका खुलासा कर दिया, इसलिए हताश केजरीवाल यह कह रहे हैं कि उनका पीएसओ भाजपा को रिपोर्ट करता है।’’
4 मई को @ArvindKejriwal ने थप्पड़ कांड से पहले लाइज़निंग आफिसर से कहा कि गाड़ी से सिक्योरिटी हटा दो
CM का निर्देश रोज़नामचे मे है
यह ख़ुलासा मैंने किया था,
जिससे AAP को चुनावी लाभ नही मिलाइस बौखलाहट मे केजरीवाल कह रहे है कि PSO,
BJP को रिपोर्ट करता हैhttps://t.co/a3VQzJStCZ— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) May 18, 2019
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने भी पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने वालों में गुप्ता शामिल हैं। भाजपा नेता के इस ट्वीट कर जवाब में सिसोदिया ने लिखा, “भाजपा मुख्यमंत्री की हत्या करवाना चाहती है। विजेंद्र गुप्ता के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोज़ाना भाजपा के पास पहुंच रही है और भाजपा इसके आधार पर सीएम की हत्या की साजिश रच रही है। इस साज़िश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं।”
बीजेपी सीएम की हत्या करवाना चाहती है. @Gupta_vijender के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोज़ाना बीजेपी के पास पहुँच रही है और बीजेपी इसके आधार पर सीएम की हत्या की साज़िश रच रही है.
इस साज़िश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं. https://t.co/y1r27yD8db
— Manish Sisodia (@msisodia) May 18, 2019
सिसोदिया के इस ट्वीट पर सीएम केजरीवाल ने लिखा, “भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है। लेकिन अंतिम साँस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा।”
भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है। लेकिन अंतिम साँस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा। https://t.co/v2HUzal5xo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2019