उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, बलरामपुर में भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या; पहले धारदार हथियार से हमला किया फिर ट्रैक्टर से कुचला

0

उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है, इसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की उनके प्रतिद्वंद्वियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले उन्हें धारदार हथियार से काटा और फिर उनके ऊपर एक ट्रैक्टर चलाकर कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश

मृतक भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा शुक्ला स्थानीय स्तर पर पार्टी के प्रधान प्रतिनिधि और संगठन सचिव थे। यह घटना सोमवार रात की है। पुलिस रिपोटरें के अनुसार, शुक्ला की जितेंद्र पांडेय के साथ प्रतिद्वंद्विता थी, जिसके खिलाफ उन्होंने दिसंबर 2020 में पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को मैदान में उतारने को लेकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। सोमवार की रात पांडे और उनके साथियों ने कृष्ण को अकेला देखा और उन्हें घेर लिया।

शुक्ला के परिवार के सदस्यों ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने पहले उन पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर उसके ऊपर एक ट्रैक्टर चलाया। घटना के बाद आरोपी मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। वहीं, लोगों का कहना है कि मृतक के ऊपर इससे पूर्व भी जानलेवा हमला हुआ था।

बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमंत कुटियाल ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है। एसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी जितेंद्र पांडे और उसके सहयोगी राजेश कुमार यादव महंत, उमाकांत, राहुल और सतीश को आरोपी बनाया गया है।

कुटियाल ने कहा, ऐसा आरोप है कि कृष्णा शुक्ला ने 9 महीने पहले खुद पर हमला किया था और जितेंद्र पांडे को फंसाया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया और गवाहों के बयान दर्ज किए। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleपठानकोट: युवक ने विकास कार्य को लेकर किया सवाल तो कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल ने जमकर कर दी पिटाई, सुरक्षाकर्मियों ने भी पीटा; वीडियो वायरल
Next article“We never said anything about sealed covers”: Supreme Court to Uttar Pradesh government lawyer Harish Salve in Lakhimpur Kheri farmers’ massacre case