भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अशोक वाजपेयी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हरदोई में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता की जुबान फिसल गई और उन्होंने लोगों ने कहा कि साइकिल का बटन दबाकर मोदी जी को एक बार फिर से पीएम बनाएं।

रविवार को हरदोई की जनसभा में अशोक वाजपेयी ने कहा कि, ‘…29 अप्रैल को सवेरे से बूथ पर वोट डालने पहुंचना, साइकिल वाला बटन दबाकर मोदी जी को जिता देना…।’ अशोक वाजपेयी हरदोई से बीजेपी के प्रत्याशी जय प्रकाश रावत के समर्थन में प्रचार कर रह थे।
अशोक वाजपेयी द्वारा पार्टी का चुनाव चिन्ह गलत बताए जाने का अशोक वाजपेयी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहो रहा है।
“साईकल की बटन दबाकर मोदी जी को जिताएँ” : अशोक वाजपेयी, राज्य सभा सांसद #LokSabhaElections2019 @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/p6lr1sW0ai
— Deepak Singh | दीपक सिंह (@author_deepak) April 21, 2019
दरअसल, अशोक वाजपेयी काफी लंबे अरसे तक समाजवादी पार्टी (सपा) में भी रह चुके हैं, कुछ दिनों पहले ही वे बीजेपी में आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी एमएलसी सीट खाली की थी।