वहीं, केरल बीजेपी राजशेखरन ने मंगलवार को दावा किया कि उनका पोस्ट किया हुआ वीडियो फर्जी नहीं है। उन्होंने पिछले दिनों एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें माकपा कार्यकर्ता एक आरएसएस कार्यकर्ता की मौत पर जश्न मना रहे हैं। राजशेखरन ने राज्य सरकार को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराने की चुनौती दी और कहा कि वह जेल जाने के लिए भी तैयार हैं।