भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा के बाद अब मणिपुर सरकार ने भी फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज (20 मार्च) को विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है। 60 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया और 33 विधायकों ने विश्वासमत का समर्थन किया।
बता दें कि, एन बीरेन सिंह ने बुधवार(15 मार्च) को मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 60 सदस्यीय सदन वाले मणिपुर के विधानसभा चुनावों में भाजपा को 21 सीटें हासिल हुईं है, जबकि कांग्रेस को 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी।बीजेपी ने मणिपुर में एनपीएफ और अन्य दलों के सहयोग से सरकार बनाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के पास एनपीपी के 4, एनपीएफ के 4, लोक जनशक्ति पार्टी के 1, तृणमूल कांग्रेस के 1 विधायक का समर्थन है एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है।