पश्चिम बंगाल में घाटल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष को पुलिस ने 4 घंटे तक हिरासत में लेकर पूछताछ की।

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में गुरुवार रात को नाकेबंदी के दौरान ली गई तलाशी के दौरान बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष की कार से 1 लाख 13 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है। इसके बाद पुलिस ने भारती घोष को 4 घंटे तक हिरासत में लेकर पूछताछ की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक इस पूरे मामले पर भारती घोष ने कहा कि, कार में चार लोग थे, उनके पास सिर्फ 50 हजार रुपये थे और इतना चुनाव आयोग ने भी लेकर चलने की अनुमति दी है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट मांगी है।
#UPDATE West Bengal Election Commission has sought a report from the District Magistrate regarding in the case. https://t.co/93kPAfJEls
— ANI (@ANI) May 10, 2019
बता दें कि, भारती घोष पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई है। भारती घोष कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी मानी जाती थी।