बिहार में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पटना में बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है, भारी बारिश और बाढ़ की वजह से शहर के हालात बहुत खराब हो गए हैं। इस बीच, एक लड़की ने बाढ़ का जायजा लेते हुए अपना फोटोशूट करवा लिया है। फोटोशूट की कुछ तस्वीरें व वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वो रेड ड्रेस पहनकर बारिश के पानी के बीच फोटोशूट करवा रही हैं।
मौसम विभाग ने पटना में भारी बारिश की संभावना के बीच रेड अलर्ट जारी किया है। भरी बारिश और बाढ़ के बीच राज्य में अबतक करीब 29 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में आई बाढ़ के बीच, फैशन स्टूडेंट ने बाढ़ की तऱफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए ये अनोखा तरीखा इख्तियार किया है। छात्रा ने पटना की जलभराव वाली सड़कों पर फोटोशूट करवाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोटोशूट करवाने वाली इस छात्रा का नाम आदिति सिंह है और वह निफ्ट पटना की छात्रा हैं। फोटोशूट में दिख रहा है कि सड़कों पर पानी है और आदिति आराम से बाढ़ के पानी के बीच में पोज देती हुई दिख रही हैं।
ख़बरों के मुताबिक, आदिति सिंह ने यह फोटोशूट शनिवार (28 सिंतबर) को कराया है। फोटोशूट को लेकर अदिति सिंह और उनके सहयोगी का कहा है कि फोटोशूट का मकसद पटना के ताजा हालात को अपने प्रोफेशन के हिसाब से दिखाने के लिए किया गया है।
अदिति के इस फोटोशूट का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर डाला गया है जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स दो हिस्सों में बंटे हुए है।
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आने पर जहां कुछ लोग इस काम की तरीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस फोटोशूट पर सवाल उठा रहे हैं।
लोगों का मानना है कि पटना वाले डूब रहे हैं और ये मॉडल फोटोशूट करवा रही है। ये सिर्फ फेमस होने का एक तरीका है और कुछ नहीं।
देखिए फोटोशूट का वीडियो