बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, सिवान में हथियार के बल पर लुटेरों ने बैंक से 26 लाख रुपये लूटे

0

बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि राज्य सरकार और प्रशासन दोनों इनके आगे बेबस नजर आ रहे हैं। बिहार पुलिस अपराधियों पर लगाम की भले कोशिश कर रही हो लेकिन अपराधी बेलगाम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को लुटेरों ने दिनदहाड़े एक बैंक में धावा बोलकर करीब 26 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

बिहार
फाइल फोटो

पुलिस के मुताबिक, रामराज्य मोड़ स्थित आशीर्वाद पैलेस के ठीक सामने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में अपराधी घुस गए और हथियार के बल पर 26 लाख 40 हजार लूटकर फरार हो गए। घटना की खबर मिलते ही सनसनी मच गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि लुटेरे बैंक में घुसते ही बैंककर्मियों को बंधक बनाकर हथियार के बल पर रुपये लूट लिए। बताया जाता है कि घटना के समय बैंक में कुछ ही कर्मी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, बैंक के पास कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था। लुटेरों की संख्या चार बताई जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लुटेरे अपना चेहरा ढक कर आए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बैंक तथा आसपास लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा, जिससे अपराधियों की पहचान की जा सके। (इंपुट: IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleमुंबई: आर्यन खान केस की जांच से जुड़े NCB के दो अधिकारी निलंबित
Next articleमध्य प्रदेश की IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन के होने वाले पति राकेश पाठक ने स्वास्थ्य को लेकर जारी किया स्पष्टीकरण