बिहार के आदित्य हत्याकांड में बिंदी यादव और राजेश को जेल

0

बिहार के गया ज़िले में व्यापारी के बेटे आदित्य सचदेवा हत्याकांड में गिरफ्तार बिंदी यादव और राजेश को कोर्ट ने चौदह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गौरतलब है कि शनिवार देर रात रोड रेज में आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या का आरोप एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी पर है जो अबतक फरार है। पुलिस ने मनोरमा देवी के बॉडीगार्ड और उनके पति बाहुबली नेता बिंदी यादव को गिरफ्तार किया था।

प्रभात खबर के मुताबिक पुलिस सूत्रों की माने तो बिंदी यादव और राजेश ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने दोनों को चौदह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बिंदी यादव पर आरोप है कि उसने हत्यारे बेटे को भगाने में मदद की है। वही बिंदी यादव ने कोर्ट में मीडिया से कहा कि उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, उसका कोई कसूर नहीं है, उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है।

Previous articleराहुल गांधी को जान से मारने की धमकी
Next articleActivists, social media users claim to prove PM Modi’s BA, MA degrees are fake