कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (5 फरवरी) को कहा कि तीन फरवरी को पटना में हुई पार्टी की ‘जन आकांक्षा रैली’ ने देश में बदलाव की आवाज को और बुलंद किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार के लोगों का स्नेह मेरे दिल को छू गया। ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित ‘जन आकांक्षा रैली’ ने देश में बदलाव की आवाज़ को और बुलंद कर दिया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बिहार कांग्रेस के सभी साथियों को इसके सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।’
गौरतलब है कि विपक्ष की एकता दिखाने के लिए पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुई रैली में राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा राजद एवं कुछ अन्य सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए थे। इस मैदान में कांग्रेस ने 28 वर्षों के बाद अपने दम पर किसी रैली का आयोजन किया था।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों को साथ लाने के तहत रविवार (3 फरवरी) को पटना में आयोजित विशाल रैली में प्रमुख विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर नजर आए और उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था।