छापेमारी करने गए बिहार पुलिस के SHO की पश्चिम बंगाल में पीट पीटकर हत्या, मुख्य आरोपी सहित तीन लोग गिरफ्तार

0

बिहार के किशनगंज सीमा से सटे पश्चिम बंगाल में ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के पांतापाड़ा गांव में एक चोरी के मामले में शनिवार को सुबह आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें किशनगंज के थाना प्रभारी अश्विनी कुमार की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पश्चिम बंगाल
फोटो: ANI

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किशनगंज सदर के थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सदर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना की जांच के क्रम में एक आरोपी को पकड़ने ढेकसारा के पास एक गांव पहुंचे हुए थे। यहां के लोगों ने चोरी के आरोपी का घर पश्चिम बंगाल के पांतापाड़ा बता दिया।

इसके बाद पुलिस की टीम जैसे ही उस गांव में पहुंची, लोगों ने उन्हें घेर लिया। आसपास के लोग भी वहां जमा हो गये। इतने में पुलिस टीम भी अपने को बचाने में जुट गई। लोगों के हमले में मौके पर ही थाना प्रभारी की मौत हो गई।

पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुरेश कुमार चैधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पुलिस अधिकारी पूर्णिया के जानकीनगर के रहने वाले थे। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है। चैधरी ने बताया कि आारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बिहार पुलिस के अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।

Previous articleMP Board 10th and 12th Admit Card 2021 Released: MPBSE ने जारी किया कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड; mpbse.mponline.gov.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड
Next articleVIDEO: कोरोना को भगाने के लिए एयरपोर्ट पर ही ‘पूजा’ करने बैठ गईं शिवराज सरकार की मंत्री, नहीं पहना मास्क