बिहार: भाजपा MLC टुन्ना पांडेय को सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने पर पार्टी से निलंबित किया गया

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और विधान पार्षद (एमएलसी) टुन्ना पांडेय को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साधना महंगा पड़ गया। भाजपा ने शुक्रवार को एमएलसी पांडेय को निलंबित कर दिया। पार्टी ने उन्हें गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने निलंबित किया है।

टुन्ना पांडेय

बता दें कि, सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने के बाद टुन्ना पांडे ने शहाबुद्दीन के परिवार वालों से मुलाकात की थी। उसके बाद भाजपा की अनुशासन समिति के द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने उन्हें निलंबित कर दिया।

दरअसल, सिवान से भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद जेडीयू के नेताओं ने नाराजगी जाहिर भी की थी और इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उनकी शिकायत की थी। इससे पहले फिर एक बार बीजेपी एमएलसी का विवादित बयान सामने आ गया था कि वे किसी से डरने वाले नहीं हैं। वो मुख्यमंत्री को जेल भिजवा कर दम लेंगे, चाहे अंजाम जो भी हो।

टुन्ना पांडेय ने बीते बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “नीतीश कुमार साल 2009 के शराब घोटालेबाज हैं. ऐसे में मैं बहुत जल्द उन्हें जेल भिजवाऊंगा।” उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन ने पहले ही कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। अब मैं भी इस बात को दोहराता हूं।

भाजपा में रहकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने के संबंध में उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता। गलत होने पर वे किसी के भी खिलाफ बोल सकते हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि बहुत जल्द नीतीश कुमार की पोल खोलने वाले हैं, जिससे उनके पैर के नीचे की जमीन खिसक जाएगी।

Previous articleCBI डायरेक्टर का आदेश- कर्मचारी नहीं पहन सकते जींस, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शू और चप्पल; केवल फॉर्मल कपड़े पहनने होंगे
Next articleपंजाब कांग्रेस विवाद: समिति से तीन घंटे तक चली सीएम अमरिंदर सिंह की मुलाकात, सोनिया गांधी को जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट