बिहार: तालाब में गिरी बस, 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

0

बिहार के मधुबनी में एक सड़क हादसे में यात्री बस पानी से भरे गढ्ढे में पलट गई. घटना जिले के बेनीपट्‌टी इलाके की है जहां ये हादसा हुआ, इस दुर्घटना के बाद चार शवों को तालाब से निकाला जा चुका है, जबकि 50 से अधिक यात्रियों की मौत कीआशंका है. बस गहरे पानी में डूबी हुई है, इस वजह से इस हादसे में किसी भी यात्री के बचने की संभावना ना के बराबर मानी जा रही है.

Photo: Hindustan Times

हादसे से गुस्साये लोगों ने घटना के विरोध में जम कर बवाल काटा और पुसलिस प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया. लोगों ने मौके पर डीएम पर भी हमला करते हुए उन्हें घटनास्थल से खदेड़ दिया. जानकारी के अनुसार बस यात्रियों को लेकर मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही थी.

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरपुर टोला गांव में करीब 11 बजे बस तालाब में जा गिरी. बताया जा रहा है कि चालक के नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ. पानी से लबालब तालाब में बस पूरी तरह डूबी हुई है. यहां तक कि बस ऊपर से नजर भी नहीं आ रही है. राहत और बचावकार्य जारी है. प्रशासन दो जेसीबी की मदद से बस को निकालने की कोशिश में जुटी हैं.

Previous articleDelhi’s deputy CM Manish Sisodia meets L-G Najeeb Jung after returning from Finland
Next articleBihar: 50 feared dead as bus falls into pond in Madhubani district