शराब मुक्त प्रदेश घोषित किए जाने के बावजूद, बिहार में देशी शराब की 150 पेटियां जब्त

0

सिवान जिले में गुठनी पुलिस थाना क्षेत्र के बाजार से आज देसी शराब की 150 पेटियां जब्त की गईं. इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने गुठनी बाजार में एक चार पहिया वाहन को रोककर उससे देशी शराब की 150 पेटियां जब्त कीं. देसी शराब की प्रत्येक पेटी में 24 बोतल शराब थी.

शराब की इस खेप को उत्तर प्रदेश से बिहार लाया गया था. बिहार को अप्रैल में शराब-मुक्त प्रदेश घोषित किया गया है. पुलिस ने बताया कि शराब की पेटियों के साथ वाहन में सवार एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Previous articleNot a setback, says AAP on SC’s refusal to stay order on LG
Next articleAmarinder dismisses Sidhu’s front as ‘inconsequential’