बिहार: स्कूल वैन पर गिरा बिजली का तार, 11 बच्चे झुलसे, 2 की मौत

0

बिहार के छपरा जिले में बुधवार(16 मई) को एक स्कूल वैन पर अचानक बिजली का तार जा गिरा। जिस वक्त यह हादसा हुआ वैन के अंदर बच्चे मौजूद थे, अचानक तार गिरने से बच्चे करंट की जद में आ गए। इस हादसे में दो बच्चों की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई बच्चे और ड्राइवर गंभीर रुप से जख्मी बताए जा रहे है।

images- hindi news 18

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 11 बच्चें जख्मी हो गए, जिसमें से कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही वैन चालक भी बुरी तरह से झुलस गया है। घायल बच्चों और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, मिशन ऑफ प्राइड स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद घर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। मौके पर सदर एसडीओ समेत कई वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं और घायलों को सरकारी एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया है जहां उनका उपचार जारी है।

Previous articleकर्नाटक LIVE: कुमारस्वामी का सनसनीखेज आरोप, कहा- BJP ने विधायकों को दिया 100 करोड़ रुपये और मंत्री पद देने का ऑफर, जावड़ेकर ने आरोपों को बताया आधारहीन
Next articleबेटी आलिया भट्ट के लिए इमोशनल मैसेज लिख पापा महेश भट्ट ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल