VIDEO: कानून-व्यवस्था के सवाल पर कन्नी काटते दिखे बिहार के DGP, माइक हटाकर चल दिए

0

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्‍तेश्‍वर पांडेय से जब राज्य की कानून व्यवस्था के बारे में सवाल पूछा गया तब वे कन्नी काटते हुए निकल गए। इस पूरे वाक्य का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिहार

बता दें कि, बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में हत्या और दुष्कर्म की कई घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच, जब राज्य में गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय से सवाल किया गया तो वो इस पर कन्नी काटते दिखे। वीडियो में नजर आ रहा है कि जब रिपोर्टर ने उनसे कानून व्यवस्था से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए अपने पास से पहले रिपोर्टर का माइक हटाया और फिर अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गए।

बता दें कि, इस वीडियो के अलावा डीजीपी का एक और वीडियो भी हाल ही में वायरल हुआ था। इसमें वो एक रिपोर्टर के द्वारा लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए थे। उन्होंने कहा था कि पुलिस अपना काम कर रही है, अपराध रोकना सिर्फ पुलिस का काम नहीं है। पुलिस का काम है इसको रोकने की कोशिश करना और अगर नहीं रोक पाई, तो उसको डिटेक्ट करना।

बता दें कि, बिहार के कई जिलों में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि राज्य सरकार और प्रशासन दोनों इनके आगे बेबस नजर आ रहे हैं। राज्य में अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि वे लोगों को घरों में घुसकर गोली मार देते हैं और घटना को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो जाते है। वही सूबे में पुलिस क्राइम पर रोक लगाने में लगातार नाकाम साबित हो रही है।

Previous articleराहुल गांधी बोले- भारतीय संविधान पर हमला है नागरिकता संशोधन बिल
Next articleRahul Gandhi launches veiled attack against Shiv Sena as citizens call for civil disobedience against Citizenship Amendment Bill spread across India