Bihar CET B.Ed. Admit Card 2020: बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड bihar-cetbed-lnmu.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0

Bihar CET B.Ed. Admit Card 2020: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) ने मंगलवार को बीएड कोर्स में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार

बिहार बीएड सीईटी 2020 का आयोजन 22 सितंबर 2020 को पूरे राज्य में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दिन के 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी। बता दें कि, नोडल यूनिवर्सिटी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

ऐसे डाउनलोड करें Bihar B.Ed. Admit Card 2020:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ADMIT CARD OF BIHAR B.Ed. COMBINED ENTRANCE TEST (CET-B.Ed.): 2020 IS NOW AVAILABLE, PLEASE LOGIN TO DOWNLOAD पर लॉगइन करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवारों को अपना लाॅगइन डिटेल, जैसे- यूजर नेम और पॉसवर्ड दर्ज करना होगा।
  • डिटेल सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड, स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आगे उपयोग के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल कर संभाल कर रख ले।
Previous article“आप कंगना रनौत को ‘झांसी की रानी’ मत बोलिए”: आजतक के लाइव टीवी डिबेट में संबित पात्रा से भिड़ी बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट अर्शी खान, दोनों के बीच जमकर हुई बहस
Next article“Jis thaali me khaate hain usi me chched karte hain”: Jaya Bachchan responds to Ravi Kishan in parliament, pro-BJP actress Kangana Ranaut makes another desperately attention-seeking comment