Bihar BSEB Class 12 Results 2021 Declared: बिहार बोर्ड ने घोषित किए कक्षा 12वीं के नतीजे, छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर करें चेक

0

Bihar BSEB Class 12 Results 2021 Declared: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) शुक्रवार (26 मार्च) को कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट BSEB की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है।

Bihar BSEB Class 12 Results 2021

कुल 78% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। कॉमर्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट इस बार सबसे बेहतर रहा है। कॉमर्स स्‍ट्रीम में 91.48 प्रतिशत, आर्ट्स स्‍ट्रीम में 77.97 प्रतिशत और साइंस स्‍ट्रीम में 76.28 प्रतिशत छात्र पास हुए है. कुल 10,45,950 स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर “रिजल्ट” टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Bihar Board Inter/12th Result 2021 लिखा हो।
  • डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, यहां अपने क्रेडेंशियल्स की दर्ज करके लॉग इन करें।
  • रिजल्ट आपके डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट उनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

बिहार बोर्ड ने राज्य भर में फैले 1,473 केंद्रों पर 1 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित की थी। इस वर्ष बीएसईबी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में कुल 13,50,233 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। जिनमें से 6,46,540 लड़कियों और 7,03,693 लड़के शामिल थे। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बावजूद बोर्ड ने 24 मार्च को परिणाम जारी कर दिया था।

Previous articleराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद आर्मी अस्पताल में भर्ती
Next articleसुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका को सुप्रीम कोर्ट से झटका, रिया चक्रवर्ती की FIR रद्द करने से अदालत ने किया इनकार