Bihar Board Class 10th Dummy Admit Card 2021 Released: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड किए जारी, biharboard.online पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड

0

Bihar Board Class 10th Dummy Admit Card 2021 Released: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने सत्र 2021 के लिए कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने कार्ड आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर जारी किया है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे biharboard.online से अपने डमी एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार

बता दें कि, बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की जानी है। वहीं, 12वीं परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित होगी। 12वीं के लिए डमी एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

बिहार कक्षा 10वीं के डमी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर जाएं।
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन/एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं।
  • उसके बाद प्रिंट डमी एडमिट कार्ड फॉर एनुअल एग्जाम 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहां उम्मीदवार अपना स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सर्च करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • दिए गए डिटेल्स को चेक करें, इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।

उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, इसमें अपना नाम, माता-पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, केटेगरी, जेंडर, फोटो, विषय समेत अन्य डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें। यदि किसी भी जानकारी में कोई गलती है तो फिर इसमें सुधार करने का मौका दिया जाएगा।

Previous articleराजस्थान: कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने दिवाली पर पटाखों की बिक्री-आतिशबाजी पर लगाई रोक
Next articleOlympic silver medallist PV Sindhu sends shockwaves with ‘I Retire’ post; but there’s catch