Bihar B.E.d CET Exam 2021 Postponed: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा ने CET B.E.d 2021 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस (कोविड 19) की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। बिना लेट फीस के अब ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तारीख 5 जून तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार 5 जून के बाद 6 जून से 8 जून के बीच लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संपादन की संशोधित तिथि और आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 9 और 10 जून है। एडिट कार्ड (प्रवेश पत्र) 1 जुलाई से जारी किया जाएगा। इसके बाद बिहार बीएड 2021 की प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in को फॉलो कर सकते है।
आवेदन शुल्क:
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹1,000 का भुगतान करना होगा। ईबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस/महिला/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹500 का भुगतान करना होगा।
बिहार B.Ed C.E.T 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:
- सबसे पहले उम्मीदवार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएँ।
- उसके बाद होमपेज पर ‘hyperlink Apply for the Entrance Test’ के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in को फॉलो कर सकते है।