केरल विधानसभा चुनाव: BJP को बड़ा झटका, NDA के तीन उम्मीदवारों का नामांकन खारिज

0

केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए को बड़ा झटका लगा है। केरल के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में NDA के उम्मीदवारों के विधानसभा चुनाव नामांकन को रिटर्निंग अधिकारियों ने रिजेक्ट कर दिया है। रिटर्सनिंग अधिकारियों ने थालास्सेरी विधानसभा सीट, गुरुवायुर सीट और देवीकुलम सीट से एनडीए के उम्मीदवारों के नामांकन को रिजेक्ट कर दिया है।

केरल विधानसभा चुनाव
फाइल फोटो

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, थालास्सेरी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और पार्टी के कन्नूर के अध्यक्ष एन हरिदास के नामांकन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया था। रिटर्निंग अधिकारी ने कथित तौर पर यह कहते हुए नामांकन को खारिज कर दिया कि उम्मीदवार एन हरिदास द्वारा प्रस्तुत किए गए फॉर्म में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के हस्ताक्षर नहीं थे।

वहीं, गुरुवायुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष निवेदिता सुब्रमण्यम का नामांकन इसी तरह के आधार पर खारिज कर दिया गया था। इसके आलावा इडुक्की के देवीकुलम में एआईएडीएमके उम्मीदवार धनलक्ष्मी के नामांकन को फॉर्म पूरी तरह से नहीं भरे जाने के कारण खारिज कर दिया गया है। बता दें कि, इस विधानसभा सीट पर भाजपा ने AIADMK को समर्थन दिया है।

हालांकि, भाजपा के दो उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारियों के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। केरल हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से इस पर जवाब मांगा है।

 

केरल में 6 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि दो मई को वोट की गिनती की जाएगी। केरल में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल मई-जून में समाप्त हो रहा है। केरल में विधानसभा की 140 सीटे हैं, जबकि एक अन्य सीट नामित होती है।

Previous article83-year-old activist Stan Swamy denied bail in Elgar case; Hindutva goon, who thrashed thirsty Muslim child, out on bail
Next articleUPPSC PCS Mains 2020 Results Declared: पीसीएस 2020 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, uppsc.up.nic.in पर जाकर करें चेक