मेघालय के 4 कांग्रेस विधायकों ने थामा BJP का दामन

0

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एएल हेक सहित अन्य पार्टियों के चार विधायकों ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। मेघालय में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी में संकट गहरा गया है। मंगलवार को चार अन्य विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा में शामिल होने की खबर ने आलाकमान के कान खड़े कर दिए।

सोमवार को मेघालय कांग्रेस के लिए संकट तेजी से उभरकर सामने आया था। जबकि मंगलवार को कांग्रेस विधायक सहित चार अन्य विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।

वरिष्ठ BJP नेता ने पहले ही यह जानकारी देते हुए ट्वीट में बताया था कि ये विधायक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी से जुड़ेंगे। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान ‘मेघालय मांगे बदलाव-मेघालय मांगे बीजेपी’ का असर करार दिया था।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह ने कहा कि सभी चारों विधायकों ने भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के राष्ट्रीय स्तर विजयी प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।

Previous articleपुणे हिंसा: CM देवेंद्र फडणवीस ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, महाराष्ट्र के दूसरे इलाकों में भी तोड़फोड़-आगजनी से तनाव
Next articleH-1B वीजा के नए नियम से अमेरिका छोड़ने को विवश हो सकते हैं लाखों भारतीय