उत्तर प्रदेश: चुनाव से पहले BSP को बड़ा झटका, 6 विधायक अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में हुए शामिल; एक BJP विधायक ने भी थामा सपा का दामन

0

उत्तर प्रदेश में अगले होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है। बीएसपी के बागी 6 विधायकों ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इनके अलावा सीतापुर से भाजपा विधायक राकेश राठौर भी सपा में शामिल हो गए। खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सभी 7 विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

उत्तर प्रदेश

बसपा के निष्कासित छह विधायक हरगोविंद भार्गव, मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, असलम राइनी, सुषमा पटेल, असलम चौधरी और सीतापुर सदर से भाजपा विधायक राकेश राठौर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। सपा में शामिल हुए बीएसपी और भाजपा के बागी विधायकों का अखिलेश यादव ने स्वागत किया। लंबे वक्त से बीएसपी के बागी विधायकों की सपा में जाने की चर्चा थी।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘सरकार में बैठे माननीय से निवेदन है कि दिवाली का त्योहार आ गया है, अपने घर की सफाई अच्छे से करवा दें। जिससे कि धुंए के निशान मिट जाएं और बाकी सब कुछ हटवा लें ताकि आने वाली सरकार को वहां कुछ न मिले।’

राकेश राठौर के पार्टी में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘हो सकता है कि मुख्यमंत्री को अपना नारा बदलना पड़े। मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह हो सकता है कि वह कर दें कि मेरा परिवार भागता परिवार। बहुत लोग आना चाहते हैं, अपने-अपने गोल के साथ। जन आक्रोश इतना है कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा।’

Previous articleरिपब्लिक टीवी के संस्थापक की फिर बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में जारी किया समन
Next article“इन युवाओं का भविष्य नष्ट न हो”: टी-20 वर्ल्ड कप मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के लिए आगरा में गिरफ्तार तीन कश्मीरी छात्रों को लेकर महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को लिखा पत्र