मानेसर जमीन घोटाला : हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के घर समेत 20 ठिकानों पर सीबीआई के छापे

0

मानेसर जमीन घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के घर समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुड़गांव, पंचकूला, चंडीगढ़, दिल्ली, रोहतक में छापेमारी की गई है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि यह छापेमारी मानेसर जमीन घोटाले के मामले में हुई है।

सुबह सवेरे हुई सीबीआई की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। इस छापेमारी के बाद हुड्डा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं है।

बता दें कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल के दौरान मानेसर में करीब 912 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। लेकिन हरियाणा सरकार से पहले डीएलएफ और कुछ निजी बिल्डरों ने किसानों से संपर्क साधकर जमीन ले ली थी, जिसके बाद हरियाणा सरकार ने इस अधिसूचना को रद्द कर दिया।

Previous articleAir India pilot with ‘extreme mood swings’ risked lives of 200 people, probe ordered
Next articlePresident Islam Karimov’s death: US stands by Uzbekistan in this hour of grief: Obama