लोकसभा चुनाव से ठिक पहले भोजपुरी स्टार ‘निरहुआ’ ने थामा बीजेपी का दामन

0

लोकसभा चुनाव से ठिक पहले मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव बुधवार (27 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। निरहुआ की गिनती भोजपुरी के सबसे बड़े सिंगर और अभिनेता में की जाती है।

दिनेश लाल यादव
फोटो: ANI

बता दें कि दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से उनके बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा हो रही थी और आज उन्होंने उन कयासों पर विराम लगाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है।

बता दें कि, निरहुआ से पहले भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन और मनोज तिवारी भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष व सांसद हैं। निरहुआ चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अटकलों का बाजार गर्म है।

Previous articleगोवा में आधी रात को हुआ ‘सियासी ड्रामा’, सरकार में सहयोगी MGP के 3 में से 2 विधायक BJP में शामिल
Next articlePrime Minister Narendra Modi addresses nation with ‘important message’