बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 3.45 बजे मामले की होगी सुनवाई

0

भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामलों में मंगलवार (28 अगस्त) को देश के कई राज्यों में वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी और उनके ठिकानों पर छापेमारी से हंगामा मच गया है। पांच लोगों की गिरफ्तारी का मामला बुधवार (29 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ इतिहासकार रोमिला थापर और अन्य की याचिका पर शीर्ष अदालत ने दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर सुनवाई करने पर सहमति जताई है।

याचिकाकर्ताओं ने भीमा-कोरेगांव मामले में गिरफ्तार किए गए सभी कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की है।याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में ‘गिरफ्तारी के व्यापक दौर’ के लिए महाराष्ट्र से स्पष्टीकरण मांगने का अनुरोध किया है। साथ ही याचिकाकर्ताओं ने अदालत से अपील की है कि वह भीमा-कोरेगांव मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के संबंध में सीधे स्वतंत्र जांच का निर्देश दें।

वहीं इसी मामले में गिरफ्तार गौतम नवलखा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में दोपहर 2.15 बजे सुनवाई होगी। दरअसल मामले से जुड़े दस्तावेजों का मराठी से अंग्रेजी में अनुवाद कराने में पुलिस को वक्त लग रहा है। अनुवाद किए गए दस्वाजों को कोर्ट ने 12 बजे तक पेश करने के लिए कहा है।

महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार (28 अगस्त) को देश के कई राज्यों में कथित वामपंथी कार्यकर्ताओं के घरों में छापा मारा और माओवादियों से संपर्क रखने के संदेह में उनमें से कम से कम पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले साल 31 दिसंबर को एल्गार परिषद के एक कार्यक्रम के बाद पुणे के पास कोरेगांव-भीमा गांव में दलितों और उच्च जाति के पेशवाओं के बीच हुई हिंसा की घटना की जांच के तहत ये छापे मारे गए हैं।

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में जांच के मद्देनजर छापे के बाद अब तक कवि वरवरा राव, अरुण पेरेरा, गौतम नवलखा, वेरनोन गोन्जाल्विस और सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को सेक्शंस 153 A, 505 (1) B,117,120 B, 13, 16, 18, 20, 38, 39, 40 और UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम ऐक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई का मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने एक सुर में विरोध किया है।

 

 

 

 

Previous articleKapil Sharma’s Raksha Bandhan photos make fans hopeful of his return on TV
Next articleWATCH- Angry Esha Deol walks off stage at Lake Fashion Week after anchor stops her media interaction