कांफी लंबे समय तक टीवी स्क्रीन से दूर रहने के बाद बॉलीवुड अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपना शो ‘द कपिल शर्मा शो’ शनिवार से शुरू करने जा रहे हैं। उनके साथ इस शो में टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह भी है, जिन्होंने लंबे वक्त तक कपिल शर्मा के साथ काम किया है। इसी बीच, भारती ने कहा कि उन्होंने दोबारा कपिल के साथ काम करने के लिए तकरीबन 9 महीने तक इंतजार किया।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक भारती सिंह ने एक बयान में कहा, ‘मेरे लिए यह इंतजार दर्शकों के इंतजार से ज्यादा था, जब खबरें उड़नी शुरू हुईं (कि कपिल का शो बंद होने जा रहा है) तो मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता दुनिया क्या कह रही है, हम जानते हैं कि आप कैसे हो।’ भारती ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं और उन्होंने कहा, ‘हां भारती, जब भी हम वापस आएंगे तो मैं निश्चित तौर पर तुम्हारे और क्रुष्णा के साथ काम करूंगा।’
उन्होंने कहा कि ये बातचीत तकरीबन आठ-नौ महीने पहले हुई थी। उन्होंने धैर्यपूर्वक कपिल की वापसी का इंतजार किया। उन्होंने कहा, अब इंतजार खत्म हो गया है और 29 दिसम्बर से शो का प्रसारण होगा।
Kya Ranveer ki shaadi mein pahunchaya tha Bachcha Yadav ne paneer? Dekhiye kya hai unka iss baat par kehna! #TheKapilSharmaShow, 29 Dec se, har Sat-Sun raat 9:30 baje. pic.twitter.com/WVXWsprOa2
— Sony TV (@SonyTV) December 26, 2018
बता दें कि कपिल शर्मा के नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रसारण सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर शनिवार से होगा। शो में भारती, तितली यादव का किरदार निभाती नजर आएंगी। वह कॉमेडियन किकू शारदा (बच्चा यादव) की पत्नी के किरदार में होंगी, जिनके कुल 11 बच्चे हैं।