जून से गुजरात के छात्र पढ़ेंगे ‘भारत माता की जय’ और वाजपेयी की कविता 

0

गुजरात में इस साल जून से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र में देशभक्ति, भारत माता और भारतीय संस्कृति को खास तवज्जो दी जाएगी। नए सत्र में पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के दृष्टिकोण से ‘भारत माता की जय’ के विचार पर रोशनी डाली जाएगी।

न्यूज़ चैनल आज तक के मुताबिक गुजरात स्टेट स्कूल पाठ्यपुस्तक मंडल ने कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की चार पाठ्यपुस्तकों में हिन्दी को पहली भाषा और हिंदी को दूसरी भाषा के तहत चुनने वाले छात्रों के लिए आरएसएस की शाखा में गाया जाने वाला गीत ‘मनुष्य तू बड़ा महान है’ को भी शामिल किया है। ग्यारहवीं कक्षा की किताब में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता ‘कदम मिलाकर चलना होगा’ भी शामिल की गई है।

गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य राजस्थान में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को किताबों में से लगभग हटा दिये जाने पर देश भर में काफी विवाद हुआ था। ऐसे में गुजरात स्टेट स्कूल पाठ्यपुस्तक मंडल ने ग्यारहवीं कक्षा की किताब में इन दिनों बहस का मुद्दा बना ‘भारत माता की जय’ पर देश के पहले प्रधानमंत्री का पक्ष शामिल किया जाना विवाद से बचने की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

Previous article19 Million Women In India Have 7+ Child Births
Next articleउत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण शुरू, बीएसपी देगी कांग्रेस का साथ