भारत बायोटेक ने किया कोवैक्सीन की कीमत का ऐलान, प्राइवेट अस्पतालों को 1200 और राज्य सरकारों को 600 रुपये में मिलेगी डोज

0

कोरोना वैक्सीन के निर्माता भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 के अपने टीके कोवैक्सीन को राज्य सरकारों को प्रति खुराक (शीशी) 600 रुपये में उपलब्ध कराएगी। हैदराबाद की इस कंपनी ने यह भी कहा कि निजी अस्पतालों के लिए इस वैक्सीन के एक खुराक की कीमत 1,200 रुपये होगी।

भारत बायोटेक

भारत बायोटेक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एम एल्ला ने कहा कि उनकी कंपनी केन्द्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से कोवैक्सीन की आपूर्ति कर रही है और केन्द्र अपनी ओर से यह वैक्सीन मुफ्त वितरित कर रहा है।एल्ला ने कहा, ‘‘हम यह बताना चाहते हैं कि कंपनी की आधी से अधिक उत्पादन क्षमता, केन्द्र सरकार को आपूर्ति के लिए आरक्षित की गई है।’’

उन्होंने कहा कि कोविड चिकनगुनिया, जीका, हैजा और अन्य संक्रमणों के लिए वैक्सीन विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि वैक्सीन की लागत वसूल हो।

बता दें कि, इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत निजी अस्पतालों के लिए 1200 रुपये और राज्यों के लिए 400 रुपये तय की थी। हालांकि, केंद्र सरकार को दोनों कंपनियों ने शुरुआती दौर में वैक्सीन की खुराक 150 रुपये में उपलब्ध कराई थी। कोविशील्ड द्वारा राज्यों को ज्यादा कीमत पर वैक्सीन देने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। कई राज्य सरकारों ने इसको लेकर विरोध जताया है।

Previous article“Have some shame”: Nawazuddin Siddiqui lashes out at likes of Disha Patani, Sara Ali Khan, Janhvi Kapoor for flaunting vacation photos from Maldives amidst widespread deaths
Next articleBJP समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत बोलीं- “प्रधानमंत्री ही हैं देश”, पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने लगा दी क्लास; दोनों के बीच ट्विटर पर जमकर हुई बहस