संसद की लाइव रिकॉर्डिंग पर भगवंत मान को एक दिन के निलंबन की सिफारिश

0

संसद परिसर का एक विवादित वीडियो बनाने के मामले में दोषी करार देने के बाद एक संसदीय समिति ने आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान को सांकेतिक तौर पर एक दिन के लिए निलंबित करने की सिफारिश की और हल्की फटकार लगा कर छोड़ दिया।

Bhagwant Mann

नौ सदस्यों वाली समिति ने बुधवार सुबह उस वक्त रिपोर्ट का नया मसौदा स्वीकार किया, जब मान के ‘निलंबन के ग्रेडेशन’ पर मंगलवार को मतभेद पैदा हो गए थे। कुछ सदस्यों ने मान को एक दिन के लिए निलंबित करने की सिफारिश की थी, जबकि अन्य ने कहा कि निलंबन एक हफ्ते के लिए होना चाहिए। अन्य की राय थी कि उन्हें बगैर किसी दंड के छोड़ दिया जाना चाहिए।

बुधवार को स्वीकार की गई और स्पीकर सुमित्रा महाजन को सौंपी गई एक रिपोर्ट में समिति ने एक दिन के निलंबन की सिफारिश की और कहा कि स्पीकर के आदेश पर जुलाई से ही सदन की कार्यवाही में उनके हिस्सा नहीं लेने को भी सजा के तौर पर शामिल किया जाए।

भाषा की खबर के अनुसार, यदि सिफारिश स्वीकार की जाती है तो मान 16 दिसंबर को संपन्न हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के शेष दिनों में एक दिन छोड़कर बाकी सभी दिनों की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं। समिति ने सुरक्षा के जिन पहलुओं की सिफारिश की थी, उन पर एक राय थी।

मान संसद भवन के ‘संवेदनशील’ क्षेत्रों का वीडियो बनाने के दोषी पाए गए थे। संगरूर से ‘आप’ के सांसद भगवंत मान ने जुलाई में उस वक्त विवाद पैदा कर दिया था, जब उन्होंने संसद भवन परिसर के सुरक्षा इंतजामों का सीधा प्रसारण करने वाला वीडियो (लाइव स्ट्रीमिंग) सोशल मीडिया पर डाल दिया था।

Previous articleराहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हुका हैक, अपशब्द भरे ट्वीट किए गए
Next articleराष्ट्रगान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का औवेसी ने किया स्वागत, पूछा- क्या इससे देशभक्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी ?