देश की राजनीति में राष्ट्रवादी विचारधारा का कितना प्रभाव है इसका ताजा उदाहरण भोपाल में देखने को मिला जहां नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह के नाम से मंदिर की तरह से दिखने वाले शौचालय नज़र आ रहे है।
मंदिर जैसी पवित्र स्थान को शौचालय की परिकल्पना के साथ जोड़ना बीजेपी नेता और भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष और सीएम शिवराज सिंह के भतीजे सुरजीत सिंह का कारनामा बताया जा रहा हैं।
इस शौचालय को दूर से देखेंगे तो ये बिलकुल मंदिर के जैसे ही दिखाई देते है क्योंकि इन का जो रंग है वो बाहर की तरफ भगवा रंग से रंगा है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, त्रिलंगा चौराहे में दो भगवा रंग के शौचालय रखे हुए थे। इन शौचालयों में ‘सार्वजनिक शौचालय’ लिखा था। साथ ही उसमें ‘सुरजीत सिंह चौहान के सौजन्य से’ भी लिखा हुआ था। जिस इलाके की ये शौचालय शोभा बढ़ा रहे हैं वो इलाका निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान का क्षेत्र है।