अंगूरी भाभी आज राज ठाकरे के मातोश्री से अपना पक्ष रखेगी

0

भाभी जी घर पे है से मशहूर हुई अंगूरी भाभी फेम शिल्पा शिंदे आज राज ठाकरे के निवास पर उनकी पत्नी शालिनी ताई के साथ मीडिया को सम्बोधित करेगी। जनता के रिपोर्टर पर बुधवार को प्रकाशित खबर में हमने इस मुलाकात का होना बताया था आज शालिनी ताई के साथ शिल्पा शिंदे अपने पर हुए काम ना करने के प्रतिबंध पर से पर्दा उठायेगी।

हमारी मुम्बई संवाददाता के अनुसार शालिनी ताई ठाकरे जो पार्टी की जन. सैक्रट्री भी है, शिल्पा शिदें और अमेय्या कपूर जो सिने विंग के अध्यक्ष है एक प्रेस काॅफे्रस को सम्बोधित करेगें। आज दोपहर 2 बजे माहिम स्थित मातोश्री टाॅवर, ठक्कर मार्क पर ये प्रेस काॅफे्रस की जाएगी।

शिल्पा शिदें का आरोप है कि मुझ पर झूठे आरोप लगाकर सीरियल के प्रोड्सर ने मुझे निकाल दिया और मुझ पर कपिल शर्मा के शो को करने का आरोप लगाया। इसके अलावा मुझ पर काम ना करने का प्रतिबंध जैसी कार्यवाही उनकी तरफ से की गयी। आपको बता दे कि भाभी जी घर पर है के लिये अंगूरी भाभी की जगह अब मराठी अभिनेत्री शुभांगी आत्रे को चुन लिया गया है।

Previous articleनए तथ्यों ने अमिताभ बच्चन के दावों को ग़लत साबित किया, फ़ोन के ज़रिये विदेश में बनी कंपनियों की बोर्ड मीटिंग में हुए थे शामिल
Next articleUttarakhand High Court says ‘Hope Centre doesn’t provoke us by cancelling President’s Rule before our order