एक महिला से रेप और मारपीट का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कर्नाटक की बेंगलुरू पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, एक महिला के यौन शोषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लोग एक महिला को प्रताड़ित करते हुए उसका गैंगरेप करते दिख रहे थे। इस घटना में लड़की भी शामिल थी। असम पुलिस ने पांच आरोपियों की तस्वीर जारी कर लोगों से आरोपियों की पहचान करने में मदद करने की अपील की है।
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा, “वीडियो और प्रारंभिक जांच की सामग्री के आधार पर, राममूर्तिनगर थाने में 2 महिलाओं सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ बलात्कार और मारपीट का मामला दर्ज किया गया। पीड़ित का पता लगाने के लिए पड़ोसी राज्य में एक पुलिस दल तैनात किया गया है ताकि वह जांच में शामिल हो सके।”
कमल पंत ने आगे कहा, “अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी एक ही समूह का हिस्सा हैं और माना जाता है कि वे बांग्लादेश से हैं। पीड़िता भी एक बांग्लादेशी बताई जा रही है, उसे तस्करी के लिए भारत लाया गया था और एक वित्तीय मामले के कारण उसे प्रताड़ित और क्रूर किया गया था।” पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “पूरी गंभीरता से और वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में मामले की जांच की जा रही है।”
..the investigation.
According to the information revealed so far, all of them are part of the same group and are believed to be from Bangladesh. The victim who is also a Bangladeshi was brought to India for trafficking & was tortured & brutalized due to a financial matter. 2/3
— Kamal Pant, IPS (@CPBlr) May 27, 2021
गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में चार लड़के और एक लड़की को एक महिला का यौन शोषण करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान आरोपी पीड़ित महिला को मारते हुए भी दिख रहे है। इतना ही नहीं इस दौरान आरोपियों ने वीडियो बनाने के अलावा घटना को वीडियो कॉल के जरिए अन्य लोगों को भी दिखाया। वीडियो में पीड़िता को ज्यादा से ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा है।
वहीं, असम पुलिस ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों की तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, “ये तस्वीरें 5 दोषियों की हैं, जो वायरल वीडियो में एक लड़की को बेरहमी से प्रताड़ित करते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना का समय और स्थान स्पष्ट नहीं है। इस अपराध या अपराधियों के बारे में जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति कृपया हमसे संपर्क कर सकता है। उन्हें आकर्षक इनाम दिया जाएगा।”
असम पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “हमें इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कहां और कब हुई और यह असम से है या नहीं। हम अपराधियों का पता लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।”
We must stand together to bring the perpetrators of this heinous crime to justice.@MeghalayaPolice @mizorampolice @ArunachalPolice @manipur_police @Tripura_Police @NagalandPolice
— Assam Police (@assampolice) May 26, 2021
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसे राजस्थान के जोधपुर में महिला की आत्महत्या से जोड़ दिया। बता दें कि, 23 मई को जोधपुर में नगालैंड की एक 25 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली और किराए के घर में फंदे पर झूलती मिली। वो जोधपुर में ‘नवीन जूस रेस्टोरेंट’ में काम करती थी। वायरल हो रहे इस वीडियो को जोधपुर का बताने वाले दावों का केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने खंडन किया था।
The viral video of a girl from North-East being brutally raped and tortured by 4 men & 1 women is not related to Jodhpur suicide case. I had detail discussion with the Police Commisioner of Jodhpur.
However, there must be all out efforts by all State Police to catch the devils.— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 26, 2021
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नॉर्थ-ईस्ट की एक महिला का 4 पुरुषों और एक महिला द्वारा क्रूरता से बलात्कार किए जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये जोधपुर आत्महत्या केस से जुड़ा मामला नहीं है। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर से मेरी बातचीत हुई है। हालांकि, सभी राज्यों की पुलिस को दोषियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे।’