कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो के कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग एरिया मे भीषण आग लगने से करीब 80 से 100 कारें जल गईं। आग इतनी तेज थी कि काले धुएं का गुबार आसमान पर छा गया।
पार्किंग में कई गाड़ियां खड़ी थी इस आग की चपेट में कितनी गाड़ियां आयी है इसकी संख्या अबतक स्पष्ट नहीं है लेकिन आशंका जताई जा रहीं है कि करीब 100 गाड़िया इस में जलकर राख हो गई। बताया गया है कि पहले घास में आग लगी थी। इसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़ती हुई कारों तक पहुंच गई। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।
हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल से कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में कारें जलकर राख हो गई हैं घने धुएं आसमान में उठते दिखाई दे रहे हैं।
बेंगलुरुः #AeroIndia2019 के कार्यक्रम स्थल के नजदीक कार पार्किंग में लगी आग pic.twitter.com/y6UIgyOcRt
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) February 23, 2019
धुंए की वजह से एरो इंडिया शो को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड के अफसर के मुताबिक तेज हवा और सूखी घास की वजह से आग इतनी तेजी से फैल गई।
#WATCH Nearly 80-100 cars gutted after fire broke out in dry grass at the car parking area near #AeroIndia2019 venue in Bengaluru pic.twitter.com/xGdDKm4D3V
— ANI (@ANI) February 23, 2019
बेंगलुरु के आईपीएस एम एन रेड्डी ने कहा कि लगभग 100 कारें जलकर राख हो गई है। जली कारों के पास पार्क हुए कारों को हटाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आगजनी की घटना पर काबी पाया जा चुका है। किसी के हताहत या घायल होने की खबर अब तक रिपोर्ट नहीं की गई है। तेज हवा के चलते सूखे पत्तो और सीखे घास पर आग ने अपनी पकड़ बना ली है जिस पर काबू पाया जा रहा है।
#AeroShowOpenParkingAreaFire
Totally about 100 cars burnt in the fire. Fire spread is controlled by creating a gap by removing adjacent cars. Fire under control now. No injuries or any harm to people reported. Likely cause: dry grass fire aided by heavy winds.— M.N.Reddi, IPS (@DGP_FIRE) February 23, 2019