#MeToo: बीसीसीआई तक पहुंची ‘मीटू’ की आंच, CEO राहुल जौहरी पर महिला ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

0

देश भर में चल रहे ‘मी टू’ अभियान के तहत हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आग की तरह फैल रही ‘मीटू’ मुहिम की लपटें अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) तक पहुंच गई हैं। एक महिला ने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। आरोपों को गंभीरता से लेते हुए फिलहाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने राहुल से इस मामले पर एक सप्ताह के भीतर सफाई देने को कहा है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट जगत में ‘मीटू’ के तहत यह पहला मामला है।

दरअसल, 2016 में बीसीसीआई में आने से पहले जौहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसिफिक (दक्षिण एशिया) के कार्यकारी उपाध्यक्ष थे। उन पर महिला लेखक ने नौकरी देने के बदले फायदा उठाने के आरोप लगाए हैं। एक ट्वीटर हैंडल पर कुछ स्क्रीनशॉट्स जारी किए हैं जिसमें उस महिला ने आपबीती लिखी है। महिला ने जौहरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन्होंने अपने घर ले गए जहां उन्होंने महिला से कहा कि यह उनके इंटरव्यू का आखिरी हिस्सा है। हालांकि महिला पत्रकार ने अपनी पहचान उजागर नहीं किया है।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर “@PedestrianPoet” नाम के हैंडल से इमेल की स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए उक्त महिला की तरफ से बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी पर उसका सेक्सुअल हरासमेंट करने का आरोप लगाया गया है। ट्वीटर हैंडल पर जारी स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, “राहुल जौहरी मौजूदा समय में बीसीसीअई के सीईओ मेरे पुराने कलीग (सहयोगी) थे। हमारी मुलाकात राज के घर में पार्टी के दौरान हुई थी। इसके बाद वह काफी आगे चले गए। उन्होंने एक बड़ा मीडिया व्यापार खड़ा किया और कई अन्य रास्तों से वह आगे निकल गए। इस दौरान राहुल मेरे टच में थे।”

उन्होंने लिखा है कि एक होटल में संभावित नौकरी के मौके पर बात करते हुए, वह अचानक उठे और अपने घर चलने को कहा। वह उनकी पत्नी को जानती थी क्योंकि वह उनसे पहले मिल चुकी थीं। जब दोनों राहुल के घर पहुंचे तो उन्होंने घर की चाभी निकाली तब उनसे कहा कि यह क्यों नहीं बताया कि उनकी पत्नी घर पर नहीं है। महिला के मुताबिक घर में उन्होंने पानी मांगा। वो पानी लेकर आए लेकिन उन्होंने पैंट नहीं पहना था और इसके बाद राहुल ने शारीरीक तौर पर प्रताड़ित किया।

महिला ने लिखा, “अभी तक मैं इस बुरे हादसे का बोझ उठाते फिर रही हूं और इसके लिए अपने आप को दोष दे रही हूं। मैं इस बात से हैरान हूं कि क्या मैंने ऐसा प्रतीत किया कि मुझे नौकरी की सख्त जरूरत है, मुझे नहीं लगता, लेकिन इन सब से मेरे दिमाग में असमंजस की स्थिति बन गई।

उन्होंने लिखा, “काफी वर्षो तक मैंने अपने आप से कहा, मैंने यह बुरा किया… लेकिन सच्चाई यह है कि ये सब काफी अचानक हो गया और इस तरह से किया गया कि मुझे यह तक समझने का मौका नहीं मिला की क्या चल रहा है।” आपको बता दें कि क्रिकेट जगत में मीटू (#METOO) का यह तीसरा वाकया है। इससे पहले अर्जुन राणातुंगा और लसिथ मलिंगा पर भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं।

 

Previous articleMeToo: BJP MP Kirron Kher candidly speaks on allegations against MJ Akbar, Sajid Khan
Next article#MeToo के लपेटे में आए केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर भारत लौटे, यौन शोषण के आरोपों पर बोले- बाद में दूंगा बयान