BBAU Entrance Exam Schedule: NTA ने जारी किया UG-PG कोर्सेज के लिए परीक्षा का शेड्यूल, nta.ac.in पर जाकर ऐसे चेक करें कार्यक्रम

0

BBAU Entrance Exam Schedule: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर शेड्यूल की जांच कर सकते हैं।

BBAU प्रवेश परीक्षा 2021 28 से 30 सितंबर तक और देश भर में 1 अक्टूबर, 3 और 4 अक्टूबर को पूरे देश में कंप्यूटर आधारित मोड, हाइब्रिड (टैबलेट) और पेन और पेपर मोड में आयोजित होने वाली है।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सूचना एनटीए की वेबसाइटों bbauet.nta.nic.in और nta.ac.in पर बाद की तारीख में प्रदर्शित की जाएगी।

परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट पर जाना चाहिए।

किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को bbau@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

BBAU शेड्यूल चेक करने के लिए सीधा लिंक

Previous articleगोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अरविंद केजरीवाल को सांकेलिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी
Next article“Non-recogition of Covishield is discriminating”: India hits out at UK, warns of ‘reciprocal measures’