लखनऊ सचिवालय के दफ्तर में लगी आग, अफरा-तफरी में जान बचाकर भागें कर्मचारी

0

उत्तर प्रदेश सरकार के लखनऊ स्थित सचिवालय के बापू भवन में आग लग गई है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।

आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। साढ़े चार बजे के लगभग सचिवालय के बापू भवन आग की लपटों को देखा गया। यह आग क्यों अभी इसके कारण का पता नहीं चला है।

आग लगने के बाद सभी कर्मचारी और बाबू अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से बाहर की तरफ भागें जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

बापू भवन में प्रदेश के मंत्रियों के दफ्तर हैं। घटना में मंत्री मोहसिन रजा भी फंस गए थे। जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया है। आगजनी की घटना दूसरे तल पर हुई है। आग लगते ही पूरे तल को खाली करा लिया गया है। आग की घटना से अफरातफरी का माहौल है।

Previous articleसोशल मीडिया के लिए शिकायती वीडियो बनाना पड़ा मंहगा, सेल्सगर्ल ने लगाई थप्पड़ों की झड़ी
Next articleEXCLUSIVE: Grave charges against SoftBank CFO Alok Sama