नोटों पर महात्मा गांधी के साथ किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर का प्रस्ताव नहीं : सरकार

0

सरकार ने आज कहा कि मुद्रा नोटों पर महात्मा गांधी के साथ किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर प्रकाशित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

पीटीआई-भाषा के अनुसार, वित्त राज्यमंत्री अजरुनराम मेघवाल ने राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो सिक्के जारी किए थे। इनमें से एक सिक्का 10 रुपये का और दूसरा सिक्का 125 रुपये का था।

उन्होंने कहा कि 10 रुपये का सिक्का वितरण की श्रेणी में और 125 रुपये का सिक्का गैर वितरण की श्रेणी में जारी किया गया था।

मंत्री ने बताया कि मुद्रा नोटों पर महात्मा गांधी के साथ किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर प्रकाशित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

उन्होंने बताया कि संप्रग शासन में आरबीआई समिति ने तय किया था कि मुद्रा नोटों पर महात्मा गांधी के साथ किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर प्रकाशित किए जाने की अभी आवश्यकता नहीं है।

इस दौरान वित्त मंत्री अरण जेटली ने कहा कि सरकार भारतीय रिजर्व बैंक :आरबीआई: के साथ मिलकर समय..समय पर नोटों की सुरक्षा और डिजाइन से संबंधित चीजें तय करती है। देश में बैंक नोटों के वितरण के बारे में फैसला आरबीआई द्वारा किया जाता है।

जेटली ने प्लास्टिक मुद्रा नोटों से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि आरबीआई ने प्रयोग के उद्देश्य से प्लास्टिक के नोट छापने के लिए खुली निविदा प्रक्रिया के जरिए ‘प्लास्टिक सबस्ट्रेट’ हासिल करने का फैसला किया है।

Previous articleअगर तीन महीने में न्याय नहीं तो आत्महत्या कर लेंगे: सामूहिक बलात्कार पीड़ित परिवार
Next articleUS condemns North Korea missile test, calls it provocative