बैंगलोर में जंहा एक तरफ एक बीपीओ में काम करने वाली लड़की के साथ गैंगरेप हुआ वही दूसरी तरफ बैंगलोर की ही रिमी सेन ने औरतों के ख़िलाफ़ होने वाली हिंसा और छेड़छाड़ के खिलाफ बहादुरी भरा कदम उठा कर एक नयी उम्मीद जगाई है ।
रेमी सेन 25 वर्षीय महिला हैं जो जेडब्लू मार्रीओट्ट (JW Marriott) में एक सीनियर एक्सीक्यूटिव हैं।
सोमवार देर रात ऑफिस से घर जाते वक़्त ऑटो रिक्शा में बैठे एक आदमी ने उनसे बदतमीज़ी करने की कोशिश की और पीछे से उनका स्कर्ट भी खींचा|
रेमी ने चिल्लाना शुरू किआ लेकिन ऑटो रिक्शा जल्दी ही आँखों से ओझल हो गया । रेमी ने हार न मानते हुए दूसरे ऑटो रिक्शा में बैठ कर उस व्यक्ति का पीछा किया जो आगे जाके पकड़ में आया ।
स्थानीय लोगों की सहायता से व्यक्ति पकड़ में आगया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया ।
रेमी सेन ने आरोपी पर एफआईआर (FIR) दर्ज़ करा दी और पुलिस का शुक्रिया अदा किया ।
रेमी का कहना है कि जब तक औरतें खुद कदम नहीं लेंगी उनकी मदद को कोई नहीं आएगा ।