बेंगलूरू में छेड़छाड़ की और एक घटना

0

बेंगलुरू में सप्ताह भर में छेड़छाड़ की चौथी घटना में मोटररसाइकिल पर सवार दो युवकों ने एक महिला के साथ उस वक्त कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जब वह एक जिम से अपने घर लौट रही थी।

भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस ने कहा कि दो पुरूषों ने पीड़िता का कथित तौर पर पीछा किया और छेडछाड का प्रयास किया। इस पर महिला ने मदद के लिए चीख-पुकार लगाई। कुछ लोगों को देखकर आरोपी भाग गए।

यह घटना चार जनवरी को घटी और उस महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत की।

पुलिस ने शील भंग करने के इरादे से एक महिला पर हमले से जुड़ी आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है। बेंगलूरू में इस तरह की घटनाओं को लेकर लोगों में नाराजगी है।

Previous article31 जनवरी से होगा शुरू संसद का बजट सत्र
Next articleपीएम मोदी को पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ने गिफ्ट की फुटबॉलर रोनाल्डो की जर्सी