जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने कांग्रेस नेता के घर पर किया हमला

0

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं कम होने का नम ही नहीं ले रहीं है। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के घर रविवार तड़के आतंकवादियों ने हमला कर दिया

file photo

इस घटना में किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार (26 नवंबर) को बताया कि बांदीपोरा के हाजिन इलाके में कांग्रेस नेता इम्तियाज पारे के घर से गोलियों की आवाज सुनाई दीं।

पुलिस ने कहा, हम तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, हमले के दौरान इम्तियाज पारे घर में ही थे। साथ ही उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं और उनके घर पर ग्रेनेड भी फेंका।

फिलहाल, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इलाके में गोलीबारी किसने की, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह कांग्रेसी नेता के आवास पर हमला तो नहीं था।

 

Previous articleWhy Olympian shooter Heena Sidhu doesn’t want national anthem played inside theatres
Next articleBJP MP in Gujarat attacks ABP News crew, was unhappy over wife being denied ticket