जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार(10 जुलाई) को पाक परस्त आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला कर दिया। इसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 32 अन्य घायल हो गए हैं। मरने वालों में छह महिलाएं शामिल हैं। घायलों में से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें अनंतनाग और श्रीनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
अमरनाथ तीर्थयात्रियों हुए इस आतंकवादी हमले की पूरे देश ने एक स्वर में निंदा की है और इसे बेहद शमर्नाक तथा कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस आतंकी हमले को लेकर लोगों ने जोरदार तरीके से नाराजगी व्यक्त की है। हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स दो भागों में बंट गए हैं।
इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पूरे कश्मीर के लोगों पर ही सवाल उठा दिए। ऐसे लोगों को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जोरदार तरीके से जवाब दिया। राजनाथ सिंह ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कश्मीर के लोगों द्वारा खुलकर निंदा किए जाने की सराहना की है।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कश्मीर के लोगों ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, ये दर्शाता है कि अभी भी कश्मीरियत बहुत हद तक जिंदा है।’
The people of Kashmir have strongly condemned the terror attack on Amarnath yatris. It shows the spirit of Kashmiriyat is very much alive.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 11, 2017
राजनाथ सिंह के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। हालांकि, राजनाथ का यह ट्वीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ही कुछ नेताओं को रास नहीं आया। इस ट्वीट पर गृह मंत्री की आलोचना करते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद बलबीर पुंज ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी है।
बलबीर पुंज ने लिखा, ‘गृहमंत्री का ये बयान फिजूल का है, कश्मीरी लोग ऐसा माहौल बना देते हैं, ताकि आतंकी इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत को अंजाम दे सकें।’
This condemnation is meaningless. They are responsible for creating an atmosphere resulting in this cowardly attack.
— Balbir Punj (@balbirpunj) July 11, 2017
मेक माय ट्रिप के एडिटर ने किया विवादित ट्वीट
बलबीर पुंज के अलावा ट्रैवलिंग वेबसाइट मेक माय ट्रिप की एडिटर शुचि सिंह कालरा को भी राजनाथ सिंह का यह प्यारा संदेश पसंद नहीं आए और उन्होंने एक विवादित ट्वीट कर दिया। शुचि सिंह कालरा ने गृहमंत्री को निशाने पर लेते हुए ट्वीट कर कहा फिलहाल ‘कश्मीरियत’ की किसी को परवाह नहीं है और उनका (राजनाथ) काम ‘दिलासा’ देना नहीं है। कालरा ने राजनाथ को सलाह दी कि उन्हें यात्रियों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को सजा दिलवाने पर फोकस करना चाहिए।
कालरा के विवादित ट्वीट पर खुद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभालते हुए ऐसा जवाब दिया कि जिसे पढ़कर उन्होंने फौरन अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। कालरा को दिए जवाब में राजनाथ ने ट्वीट किया, ‘निश्चित तौर पर मैं ऐसा करूंगा। निश्चित तौर पर देश के हर हिस्से में शांति एवं सौहार्द स्थापित करना मेरी जिम्मेदारी है। सभी कश्मीरी आतंकवादी नहीं हैं’।
Ms Kalra I certainly do. It is absolutely my job to ensure peace & tranquility in all parts of the country. All Kashmiris are not terrorists https://t.co/YdTnjDND9i
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 11, 2017
राजनाथ सिंह द्वारा कालरा को दिया गया यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।