भगवा संगठन बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ यूपी में केस दर्ज

0

उत्तर प्रदेश में भगवा संगठन बजरंग दल के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ शांति और सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने के आरोप में अयोध्या कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है।

सहारा समय के मुताबिक फैजाबाद के एसएसपी मोहित गुप्ता ने बताया कि अयोध्या में बजरंग दल द्वारा 10 मई को गैर कानूनी गतिविधियां किए जाने का संज्ञान लेते हुए फैजाबाद पुलिस ने शांति, कानून व्यवस्था की स्थिति और सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने के आरोप में भगवा दल के 50 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की है।

गौरतलब है कि इस दक्षिणपंथी संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं को हथियारों का प्रशिक्षण देने के लिए अयोध्या में एक ‘आत्मरक्षा’ शिविर का आयोजन किया था। इस शिविर में कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर राइफल, तलवार और लाठी-डंडे लहराए थे।

बजरंग दल द्वारा संचालित कुछ स्कूलों में भगवा कैडरों की राइफल, तलवार और लाठी-डंडे भांजने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं और इन्हें न्यूज़ चैनलों पर भी दिखाया गया था।

Previous articleराजधानी दिल्ली में नाबालिग बच्ची से रेप, हालत गंभीर
Next articleउत्तर प्रदेश में महिला होमगार्ड ने कमांडेंट को जूते से पीटा