महिला को पीछे से छूते हुए कैमरे में कैद हो गए एमपी के गृहमंत्री बाबू लाल गौर

0

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर एक बार फिर अपनी विवादित हरकत की वजह से सूर्खियों में आ गए हैं। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबू लाल गौर का एक वीडियो सामने आया है, ये वीडियों सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।

इस वीडियों में दिखाया गया है कि गृहमंत्री बाबू लाल गौर एक महिला को पीछे से गलत तरीके से छूते हुए नजर आ रहे हैं। घटना उस वक्त की है जब महिला एक बस में चढ़ रही थी। वीडियो में गृहमंत्री बाबू लाल गौर को महिला को पीछे से साफ तौर पर छूते हुए देखा जा सकता है।

Previous articleCongress serves notice in Rajya Sabha for resolution to condemn PM Modi
Next articleGujarat policeman killed in high security crime branch office of Ahmedabad