अगर केजरीवाल साबित कर दें कि मैं भ्रष्ट हूं, तो इस्तीफा दे दूंगा: बस्सी

0

पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने, दिल्ली पुलिस को सबसे ज्यादा भ्रष्ट बताए जाने का दावा करने वाले अध्ययन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह साबित कर दें कि वह भी भ्रष्टाचार में शामिल हैं, तो वह इस्तीफा दे देंगे।

(Also Read: मोदीजी ज़िद छोड़िए, दिल्ली पुलिस हमारे अधीन कीजिए : केजरीवाल)

बस्सी ने कहा, ‘आप’ सरकार के छह मंत्रियों को भ्रष्टाचार से मुकाबला करने में दिक्कत हो रही है, इसलिए वह बहुत कुछ करना चाहते है। बस्सी ने आगे अपने बयान में कहा कि सरकार को सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान देना चाहिए और पुलिस को अपने काम पर ध्यान करने देना चाहिए।

(Also Read: केजरीवाल ने ACB चीफ मीणा को भेजा मेमो, जवाब 10 दिनों के अंदर माँगा)

Previous articleShiv Sena calls PM Modi ‘dhongi’, opposition slam ruling alliance’s ‘theatrics’
Next articleगोपालदास नीरज ने पुरस्कार लौटाने की मंशा पर उठाए सवाल